पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की कोर्ट में पेशी

 जानिए क्या कहा अमिताभ ठाकुर के वकील ने



देवरिया औद्योगिक प्लॉट आवंटन में कथित धोखाधड़ी के आरोपों में जेल में बंद पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जेल से सीधे कोर्ट में पेश किया गया।


कोर्ट में सुनवाई के दौरान पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की ओर से सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अभिषेक शर्मा ने पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच वर्ष 1999 से चल रही है, लेकिन अब तक पुलिस को कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिला है। वकील का दावा है कि केस से जुड़े सभी तथ्य और दस्तावेज एकत्र कर कोर्ट में प्रस्तुत कर दिए गए हैं।


अधिवक्ता अभिषेक शर्मा ने कोर्ट को बताया कि अब तक इस प्रकरण में जो भी कार्रवाई हुई है, उसकी पूरी जानकारी कोर्ट के समक्ष रखी जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी अवगत कराया कि इस मामले को लेकर अमिताभ ठाकुर अनशन पर हैं।


वकील की ओर से कोर्ट से यह भी मांग की गई कि जिस समय अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी हुई थी, उस दौरान के सभी सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित कर कोर्ट में प्रस्तुत किया जाए, ताकि पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित हो सके। गौरतलब है कि पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर सत्ता से सवाल करने के कारण सरकार के निशाने पर बने रहें कफ सिरप कांड के बाद वह सरकार की किरकिरी कराने लगे थें लिहाजा 1999 के मामले को वर्तमान में उछालकर उन्हें जेल की सलाखों में ठूंस दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने