हाईवे किनारे फिर वही खेल,जारी है टैंकरों से तेल चोरी का नेटवर्क सक्रिय !

मुगलसराय से मोहनसराय तक फैला संगठित गिरोह, पुलिस संरक्षण के गंभीर आरोप 



विशेष संवाददाता | वाराणसी/चंदौली

जिले में टैंकरों से डीजल-पेट्रोल चोरी करने वाला संगठित गिरोह एक बार फिर पूरी तरह सक्रिय हो गया है। मुगलसराय कोतवाली, अलीनगर थाना क्षेत्र, टेंगरा मोड़ से लेकर वाराणसी के मोहनसराय और हरहुआ तक हाईवे किनारे बने बाउंड्री एरिया इस अवैध धंधे के नए अड्डे बन चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक रोजाना सैकड़ों लीटर पेट्रोल-डीजल की कटिंग कर खुलेआम चोरी की जा रही है।


बताया जा रहा है कि अलीनगर-मुगलसराय क्षेत्र में शाहिद पुत्र इकरामुद्दीन, कल्लू और सकलडीहा निवासी गोपाल राजभर इस नेटवर्क के अहम कड़ी हैं। वहीं टेंगरा मोड़ पर गोकुल पांडेय, रिंकू गैंग और जायसवाल गैंग को पूरे सिंडिकेट का मुख्य संचालक माना जा रहा है। आरोप है कि टैंकर चालकों से मिलीभगत कर प्रति टैंकर 100 से 200 लीटर तक तेल निकाला जाता है। अनुमान के अनुसार प्रतिदिन करीब 250 टैंकरों से हजारों लीटर डीजल-पेट्रोल चोरी हो रहा है, जिसकी कीमत लाखों रुपये में आंकी जा रही है।

रामनगर थाना क्षेत्र के टेंगरा मोड़ पर बाउंड्री के भीतर तिरपाल और कंटेनर लगाकर यह खेल लंबे समय से चल रहा है। बीच में ‘अचूक रणनीति’ में प्रकाशित खबर के बाद हुई छापेमारी से धंधा कुछ समय के लिए थमा था, लेकिन अब फिर से वही तस्करी पूरे जोर-शोर से शुरू हो चुकी है। 

गोकुल पांडेय के खिलाफ पहले भी शिकायत रही है इस काले कारोबार में मनान शेख, गोलू अहमद, मोनू पासवान, अशफाक अहमद, शंकर दादा, सुहैल, कामरान सिद्दीकी, गुंचा सिद्दीकी, भांतु सिद्दीकी, पंकज यादव, प्रिंस सिंह, मेराज सिद्दीकी, मकसूद सिद्दीकी समेत कई अन्य नाम भी सामने आ रहे हैं। सूत्रों का दावा है कि कुछ सफेदपोश लोग बिचौलिये बनकर इस धंधे से मोटा मुनाफा कमा रहे हैं।

सबसे गंभीर आरोप स्थानीय पुलिस और छापेमारी दस्तों से जुड़े कुछ पुलिसकर्मियों पर है, जिन पर इस अवैध कारोबार को मौन संरक्षण देने की बात कही जा रही है। यही कारण है कि यह नेटवर्क अब मुगलसराय और टेंगरा मोड़ तक सीमित न रहकर वाराणसी के मोहनसराय, हरहुआ और गाजीपुर के सैदपुर तक फैल चुका है। सवाल यह है कि इतने बड़े पैमाने पर चल रहे इस संगठित तेल चोरी के खेल पर जिम्मेदार महकमे कब और कैसे लगाम लगाएंगे।

#OilTheft

#DieselChori

#HighwayCrime

#PetrolScam

#OilMafia

#PoliceRaid

#CrimeNews

#BlackMarketing

#SocialAlert

#SystemFailure

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने