देवरिया, 08 जनवरी 2026। जनपद की प्रशासनिक व्यवस्था को नई धार देने के लिए नवागत अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) प्रेम नारायण सिंह ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
कार्यभार संभालते ही उन्होंने अपनी कार्यशैली और प्राथमिकताओं को स्पष्ट करते हुए यह संदेश दे दिया है कि जिले में लापरवाही के लिए कोई जगह नहीं होगी।नवागत एडीएम प्रेम नारायण सिंह के पास विकास कार्यों का व्यापक अनुभव है। इससे पूर्व वे अयोध्या तीर्थ विकास परिषद में संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी (Joint CEO) के महत्वपूर्ण पद पर तैनात थे। अयोध्या के कायाकल्प और वहां की बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने में उनकी भूमिका सराहनीय रही है। अब देवरिया को उनके इस प्रशासनिक अनुभव का सीधा लाभ मिलने की उम्मीद है।फाइलों पर नहीं, धरातल पर दिखेगा समाधान
कार्यभार ग्रहण करने के बाद कार्यालय की समीक्षा करते हुए श्री सिंह ने सख्त लहजे में कहा कि:
राजस्व और प्रशासनिक कार्यों में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाएगी।समयबद्ध | फाइलों को अनावश्यक रोकना अब बर्दाश्त नहीं होगा |तहसील और ब्लॉक स्तर पर आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण उनकी पहली प्राथमिकता है। जनहित के कार्यों में शिथिलता बरतने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों के विरुद्ध सख्त रुख अपनाया जाएगा।
"प्रशासन को आम जनता के लिए सुलभ बनाना मेरा उद्देश्य है। पीड़ित को न्याय और पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिले, इसके लिए पूरी टीम को जवाबदेह बनाया जाएगा।" > — प्रेम नारायण सिंह, एडीएम (प्रशासन), देवरिया
विकास और कानून-व्यवस्था पर रहेगा जोर
नवागत एडीएम ने स्पष्ट किया कि राजस्व मामलों के त्वरित निपटारे से न केवल विवाद कम होंगे, बल्कि जिले की कानून-व्यवस्था भी सुदृढ़ होगी। शासन की मंशा के अनुरूप विकास योजनाओं को धरातल पर उतारना ही उनका मुख्य लक्ष्य है।
Hashtags: #DeoriaNews #DeoriaAdministration #ADMPrashasan #PremNarayanSingh #DeoriaUpdate #UPGovernment #PublicGrievance #JanSunwai #AyodhyaDevelopment
