राष्ट्रीय पिस्टल कोच अंकुश भारद्वाज पर 17 वर्षीय राष्ट्रीय स्तर की महिला निशानेबाज के यौन शोषण का गंभीर आरोप लगा है।
पुलिस ने POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (NRAI) ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अंकुश भारद्वाज को निलंबित कर दिया है
Tags
Achookranniti
