पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर की जेल में बिगड़ी तबीयत, हर्ट की दिक्कत के बाद गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर!

देवरिया/गोरखपुर:देवरिया जेल में बंद पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की मंगलवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ने से हड़कंप मच गया। 



सीने में दर्द और हृदय संबंधी समस्याओं की शिकायत के बाद उन्हें आनन-फानन में देवरिया के महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज (BRD Medical College)के लिए रेफर कर दिया है।

क्या है पूरा मामला?

अमिताभ ठाकुर को 10 दिसंबर 2025 को लखनऊ से दिल्ली जाते समय चलती ट्रेन से गिरफ्तार किया गया था। उन पर 1999 में देवरिया में एसपी रहते हुए पत्नी के नाम पर जमीन खरीद में धोखाधड़ी (नाम बदलकर प्लाट लेने) का आरोप है। इस मामले में SIT जांच के बाद लखनऊ और देवरिया में मुकदमे दर्ज किए गए थे।

अमिताभ ठाकुर का गंभीर आरोप: "कफ सिरप घोटाले को दबाने की साजिश


गिरफ्तारी के बाद से ही अमिताभ ठाकुर हमलावर हैं। उनका दावा है कि उनकी गिरफ्तारी जमीन विवाद नहीं, बल्कि करोड़ों के कफ सिरप घोटाले को दबाने के लिए की गई है।उन्होंने आरोप लगाया कि वाराणसी के कुछ रसूखदार नेताओं और पूर्व सांसद का नाम लेने के कारण उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।उन्होंने जेल जाने से पहले अंदेशा जताया था कि उनकी जान को खतरा है या उनका एनकाउंटर किया जा सकता है।

कोर्ट अपडेट: जमानत अर्जी खारिज

बीते मंगलवार को सीजेएम कोर्ट में सुनवाई के दौरान अमिताभ ठाकुर की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। वहीं, पुलिस रिमांड पर आज (बुधवार) फैसला आना बाकी है। जेल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अब उनकी मेडिकल रिपोर्ट पर नजर बनाए हुए है।





#AmitabhThakur #BreakingNews #UttarPradesh #DeoriaJail #GorakhpurMedicalCollege #IPS #CoughSyrupScam #Justice #UPPolice #PoliticalNews #HindiNews #LegalBattle


सबसे तेज और निष्पक्ष खबरों के लिए हमारे पोर्टल को फॉलो करें। सच वही जो हम दिखाएं![ achookranniti.Com]


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने