चोरी की ई-रिक्शा के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

भेलूपुर पुलिस टीम की कार्रवाई, एक आरोपी का लंबा आपराधिक इतिहास



अचूक रणनीति


वाराणसी। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत भेलूपुर पुलिस ने चोरी की ई-रिक्शा के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 10 अगस्त को कोल्हुआ विनायका के पास से ई-रिक्शा चोरी की घटना दर्ज हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने 11 अगस्त को द्वारिकाधीश मंदिर के पीछे खाली मैदान से तीनों को पकड़ा।


गिरफ्तार आरोपियों में करन सरोज उर्फ बनरा (निवासी बेलवरिया, चौका घाट), पवन सिंह उर्फ विक्की सिंह (निवासी पसियाना गली, लहरतारा) और छोटू कुमार सरोज (निवासी पसियाना गली, बौलिया, लहरतारा) शामिल हैं। छोटू कुमार व करन सरोज के खिलाफ चोरी, लूट, आबकारी और एनडीपीएस एक्ट के कई मामले पहले से दर्ज हैं।


पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की ई-रिक्शा (UP65 MT 0374) बरामद की है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार त्रिपाठी, उपनिरीक्षक पवन पाण्डेय, उपनिरीक्षक विनय यादव और कांस्टेबल आलोक रंजन अनुराग यादव शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने