खोया बैग मिला तो छात्र के चेहरे पर लौटी मुस्कान

गिलट बाजार चौकी प्रभारी प्रदीप यादव की तत्परता से ऑटो से बरामद हुआ बैग



वाराणसी।शनिवार को लोहता निवासी वैभव रघुवंशी बीएचयू में काउंसलिंग के बाद ऑटो से घर लौट रहा था। कैंट पर शिवपुर की ओर जाने के लिए ऑटो बदलते समय वह अपना बैग पिछले ऑटो में भूल गया। उस बैग में छात्र के जरूरी शैक्षणिक दस्तावेज, पहचान पत्र सहित अन्य महत्वपूर्ण कागजात थे।


घटना से घबराए परिजनों ने तुरंत शिवपुर थाने में इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही गिलट बाजार चौकी प्रभारी प्रदीप यादव ने तत्परता दिखाते हुए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। फुटेज के माध्यम से ऑटो और चालक की पहचान कर उसे ट्रेस किया गया।


कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने ऑटो चालक को ढूंढकर छात्र का बैग बरामद कर लिया। इसके बाद चौकी प्रभारी ने वैभव को चौकी पर बुलाकर ससम्मान बैग लौटाया। बैग पाकर छात्र और परिजनों के चेहरे पर राहत और खुशी देखने लायक थी। परिजनों ने वाराणसी पुलिस और चौकी प्रभारी का आभार जताया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने