एयर इंडिया हादसे में दिवंगतों की स्मृति में काशी में क्षेत्रपालेश्वर महादेव मंदिर पर हुआ महाभिषेक व श्रद्धांजलि आयोजन

 एयर इंडिया हादसे में दिवंगतों की स्मृति में काशी में क्षेत्रपालेश्वर महादेव मंदिर पर हुआ महाभिषेक व श्रद्धांजलि आयोजन


वाराणसी। गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पर 12 जून को हुए एयर इंडिया के 787 विमान दुर्घटना में हुई जनहानि ने पूरे देश को गहरे शोक में डुबो दिया है। इस हृदयविदारक हादसे में दिवंगत आत्माओं की शांति एवं उनके परिजनों के मनोबल के लिए काशी स्थित श्री क्षेत्रपालेश्वर महादेव मंदिर में आज विशेष धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ।




कार्यक्रम के अंतर्गत भगवान शिव का महाभिषेक, विशेष श्रृंगार, आरती एवं भव्य प्रसाद वितरण किया गया। यह आयोजन राष्ट्र की सुरक्षा, जनकल्याण एवं विश्व शांति के संकल्प के साथ किया गया, जैसा कि पूर्व में भी विशेष अवसरों पर होता रहा है।


आयोजन के मुख्य संयोजक पंडित अभय दुबे एवं आचार्य आदित्यनाथ पांडे रहे, जिन्होंने समस्त ब्राह्मण समुदाय का प्रतिनिधित्व किया। कार्यक्रम में शुभम मिश्रा, ऋषभ जी, कृष्णा मिश्रा, रोशन पाठक एवं मंदिर प्रबंधक अर्पित पाठक का विशेष सहयोग रहा।

इस आयोजन ने भावनात्मक रूप से जुड़े श्रद्धालुओं को दिवंगतों के लिए प्रार्थना करने का अवसर दिया, साथ ही यह संदेश भी दिया कि काशी सदैव पूरे देश के सुख-दुख में भागीदार है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने