आपरेशन चक्रव्यूह के तहत लंका पुलिस ने नशे में धुत युवक को दबोचा

बिना नंबर प्लेट की बाइक सीज



वाराणसी।कमिश्नर वाराणसी के दिशा-निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे आपरेशन चक्रव्यूह के तहत लंका थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक नशे में धुत युवक को हिरासत में लिया। युवक न केवल नशे की हालत में था, बल्कि पूछताछ के दौरान पुलिस से बदसलूकी और फौजदारी पर उतारू हो गया।


पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल सवार युवक को बीओबी तिराहा, थाना लंका क्षेत्र में रोक कर पूछताछ की। युवक नशे की हालत में अपना नाम-पता नहीं बता सका और पुलिस टीम से अभद्रता करने लगा। सख्ती से पूछताछ में पता चला कि उसका नाम शुभम चौधरी है, जो गणेश दीक्षित लेन, कमलेश्वर गली चौखम्भा, थाना कोतवाली, वाराणसी का निवासी है।


जांच में सामने आया कि शुभम के खिलाफ वाराणसी के विभिन्न थानों में कुल चार आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके नशे की हालत, पुलिस से झगड़ने की प्रवृत्ति और संभावित संज्ञेय अपराधों को देखते हुए उसे बीएनएसएस की धारा 170/126/135 के तहत चालान किया गया।


बाइक बिना नंबर प्लेट की थी और शुभम कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका, जिस कारण उक्त दोपहिया वाहन को पुलिस ने सीज कर लिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने