दबंगो ने पहले घर में पीटा, फिर थाने में
और अंत में पीड़ित पर ही दर्ज हुआ मुकदमा
वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के खुलासपुर गांव में कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े करने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। आरोप है कि यहां कुछ दबंगों ने पहले घर में घुसकर महेंद्र सिंह और उनके परिजनों को बेरहमी से पीटा, फिर थाने में थाना प्रभारी के सामने भी मारपीट की और इसके बावजूद उल्टा पीड़ित महेंद्र सिंह पर ही मुकदमा दर्ज करा दिया गया। आरोप है कि मारपीट करने वाले दबंगों और थाने का पुराना मेल-जोल है, जिसके चलते थाना प्रभारी ने पीड़ित की तहरीर तक को फाड़ कर फेंक दिया।
दबंगों में दिनेश शर्मा, आलोक शर्मा, प्रियांशु शर्मा और अविनेश उर्फ छोटू का नाम सामने आया है। चौंकाने वाली बात यह भी है कि जब इनमे से एक अपनी ही पिस्टल से घायल हुआ तो मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन जब भीड़ ने उसे घेर लिया तो वह नाटक करने लगा कि उसे किसी और ने मारा है।
पीड़ित परिवार ने रोहनिया थाने के सीसीटीवी फुटेज की जांच की मांग की है और पुलिस कमिश्नर से न्याय की उम्मीद जताई है। अब देखना होगा कि "पीड़ित के साथ अन्याय नहीं होगा" कहने वाले पुलिस कमिश्नर का यह दावा इस मामले में कितना खरा उतरता है।
