दबंगों द्वारा जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप
गोरखपुर। जिले के हुमायूपुर उत्तरी मोहल्ला निवासी छाया देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके ससुर स्वर्गीय रामचन्द्र गौड़ द्वारा वर्ष 1988 में प्राप्त की गई जमीन पर दबंगों ने अवैध कब्जा कर लिया है।
छाया देवी के अनुसार, उनके ससुर ने 12 जनवरी 1988 को आराजी संख्या 1132, रकबा 3150 वर्गफुट, मौजा हुमायूपुर उत्तरी, तहसील सदर, जिला गोरखपुर स्थित जमीन का मुहायदा कराया था। उस समय श्यामलाल नामक व्यक्ति ने उन्हें कब्जा भी दे दिया था। जमीन पर पक्का मकान बनवाकर उनका परिवार वर्षों से वहां रह रहा है।
उन्होंने पत्र में आरोप लगाया कि उनके ससुर की मृत्यु के बाद वे अपने पति और परिवार सहित उसी मकान में निवास कर रही थीं, लेकिन हाल ही में आनंद कुमार जायसवाल (प्रबन्धक, स्कॉलर पब्लिक स्कूल), कमलावती गौड़ (पुलिस विभाग में दरोगा), और जयंती देवी (पत्नी: आनंद कुमार) ने स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत से उनकी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया।
छाया देवी ने बताया कि वह अत्यंत गरीब हैं, उनकी पांच बेटियाँ हैं और वे स्थानीय प्रशासन के चक्कर काटते-काटते थक चुकी हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री से उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने और उनकी जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है।
उन्होंने यह भी आशंका जताई कि कब्जाधारी प्रभावशाली और दबंग लोग हैं, जो उनके परिवार के साथ कोई अप्रिय घटना कर सकते हैं। इसलिए उन्होंने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की भी मांग की है।
छाया देवी ने पत्र में कहा कि प्रधानमंत्री ही उनकी आखिरी उम्मीद हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि उन्हें न्याय अवश्य मिलेगा।

