दोनों होम आइसोलेशन में सीएमओ
वाराणसी:जिले में दो नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। दोनों संक्रमित व्यक्ति काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की प्रयोगशाला में कार्यरत हैं तथा हाल ही में देश के अन्य राज्यों की यात्रा कर चुके हैं। फिलहाल दोनों मरीज अपने-अपने घरों में आइसोलेशन में रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संदीप चौधरी ने दी।
सीएमओ ने बताया कि जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के निर्देशानुसार जिले के सभी जनपद स्तरीय चिकित्सालयों को संभावित कोविड संक्रमित व्यक्तियों की जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। जांच से संबंधित सभी जानकारियों को यूडीएसपी पोर्टल (यूनिफाइड डिजीज सर्विलांस प्लेटफॉर्म) पर अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाएगा।
साथ ही, सभी एकत्रित नमूनों की जांच के लिए उन्हें बीएचयू की प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम सतर्क है और संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
