संस्कृत महाविद्यालय के 5 शिक्षकों पर नियुक्ति में धोखाधड़ी का आरोप

वेतन रोकने और बर्खास्तगी की मांग

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर
अमिताभ ठाकुर ने डीएम देवरिया को पत्र भेजकर की सख्त कार्रवाई की मांग 


देवरिया। श्री प्रकाश संस्कृत महाविद्यालय, बसंतपुर के पांच शिक्षकों पर फर्जी अभिलेखों के आधार पर नियुक्ति प्राप्त करने और सरकारी धन के गबन का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले में आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने जिलाधिकारी (डीएम) देवरिया को पत्र भेजकर इन शिक्षकों का वेतन तत्काल प्रभाव से रोकने और नियमानुसार सेवा से बर्खास्त करने की मांग की है।


जिन शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है, उनके नाम हैं: गणेश दत्त मिश्र, करुणापति त्रिपाठी, गोपाल मिश्रा, सच्चिदानंद त्रिपाठी और पौहारी शरण त्रिपाठी। अमिताभ ठाकुर ने अपने पत्र में बताया कि इन सभी पर गलत दस्तावेजों के आधार पर नौकरी प्राप्त करने और इसके जरिये सरकारी धन का दुरुपयोग करने के आरोप हैं।


गौरतलब है कि इस मामले में नवंबर 2024 में सीजेएम देवरिया के आदेश पर थाना गौरी बाजार में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। विवेचना के उपरांत 16 अप्रैल 2025 को जांच अधिकारी द्वारा न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया गया, जिसे न्यायालय ने संज्ञान में लेते हुए सभी आरोपियों को 4 जुलाई 2025 को उपस्थित होने का आदेश दिया है।


इन तथ्यों के आधार पर अमिताभ ठाकुर ने डीएम से आग्रह किया है कि जब तक न्यायिक निर्णय नहीं आ जाता, तब तक इन शिक्षकों का वेतन रोका जाए और नियमानुसार सेवा से हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने