वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के तारापुर कॉलोनी का प्रकरण
वाराणसी। मामूली से बच्चे के विवाद की घटना ने वाराणसी में दो महिलाओं के बीच बड़ा विवाद खड़ा कर दिया। यह मामला लंका क्षेत्र के तारापुर कॉलोनी का है, जहां सब्जी विक्रेता रानी पांडे और पूनम दुबे किराएदार के रूप में एक ही मकान मे साथ रह रही हैं।
दिनांक 27 /04/2025 दिन रविवार शाम को रानी पांडे का 6 वर्षीय बेटा अभिनंदन पांडे गलती से पूनम दुबे को दुकान के गल्ले से पैसे दे बैठा। जब रानी ने पूनम के हाथ में वह नोट देखा, तो उन्होंने आपत्ति जताई। इस पर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया, जो धीरे-धीरे मारपीट में तब्दील हो गया।
रानी पांडे ने इस विवाद की शिकायत अपने मकान मालिक योगेश राय, शुभम सिंह और राहुल सिंह से की। जब मकान मालिकों ने मामले को सुलझाने का प्रयास किया, तो पूनम दुबे ने उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया और कथित रूप से मारपीट की।
स्थिति तब और उलझ गई जब पूनम दुबे ने उल्टा मकान मालिकों पर ही एफआईआर दर्ज करवा दी। मकान मालिकों का कहना है कि वे अपने परिसर में शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखना चाहते थे, लेकिन उन्हें ही झूठे मामले में फंसा दिया गया।
अब सवाल यह उठता है कि क्या बच्चों की मासूमियत से उपजा एक छोटा विवाद इतने बड़े झगड़े का कारण बन सकता है? पुलिस जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी।
