जेल अधीक्षक पर गंभीर आरोप: डिप्टी जेलर की बेटी ने मांगा न्याय, अधिवक्ता ने फर्जी रिहाई का किया खुलासा!
जिला प्रशासन के दरवाजे खटखटा रही डिप्टी जेलर की बेटी, बोली"अब हाई कोर्ट जाऊंगी!"
रिपोर्ट: विशाल कन्नौजिया
जिला जेल से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें डिप्टी जेलर मीना कनौजिया की बेटी ने जेल अधीक्षक उमेश सिंह के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। शुक्रवार सुबह उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए निष्पक्ष जांच और जेल अधीक्षक को बर्खास्त करने की मांग की। उन्होंने कहा, "मैं लगातार न्याय के लिए भटक रही हूं, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा।"
उन्होंने बताया कि वह पहले भी लालपुर थाने गई थीं, लेकिन वहां भी उन्हें सिर्फ जांच का भरोसा दिया गया। "अब तक न तो कोई मुकदमा दर्ज हुआ और न ही कोई ठोस कदम उठाया गया। अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाऊंगी," उन्होंने कहा।
फर्जी रिहाई का मामला: पैसे लेकर जेल से बाहर निकाला बंदी!
इस बीच, जेल अधीक्षक उमेश सिंह पर एक और बड़ा आरोप लगा है। अधिवक्ता शैलेंद्र पांडे ने ज्ञापन सौंपते हुए खुलासा किया कि जेल अधीक्षक ने मोटी रकम लेकर एक बंदी सुनील कुमार की फर्जी रिहाई करवाई।
अधिवक्ता के अनुसार, सुनील कुमार का मामला अभी हाई कोर्ट में लंबित था, लेकिन भारी रिश्वत के बदले जेल अधीक्षक ने उसे समय से पहले ही जेल से रिहा करवा दिया। यह मामला सामने आने के बाद जेल प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं।
अब क्या होगी कार्रवाई?
इस पूरे घटनाक्रम से जिला प्रशासन और सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। क्या प्रशासन इस मामले में कोई ठोस कदम उठाएगा या फिर यह मामला भी सिर्फ जांच के नाम पर दबा दिया जाएगा?
अब सबकी निगाहें सरकार और न्यायपालिका पर टिकी हैं।




Beta ap Sahi karhu hai Apne mummy ke hakh ke liye
जवाब देंहटाएं