पीएम श्री विद्यालयों के शिक्षको की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला

 पीएम श्री विद्यालयों के शिक्षको की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला






  19 फरवरी को राज्य परियोजना कार्यालय से प्राप्त निर्देश के क्रम में पीएम श्री विद्यालयों के शिक्षको की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, सारनाथ के प्रांगण में किया गया। कार्यशाला में जनपद के पीएम श्री योजना अन्तर्गत चयनित 15 परिषदीय विद्यालय  के 56  शिक्षकों एवं माध्यमिक के पीएम श्री विद्यालयों के शिक्षको द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला का शुभारंभव जिला विद्यालय निरीक्षक  अवध किशोर सिंह एवं वरिष्ठ प्रवक्ता नवीन पाण्डेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर ,खण्ड शिक्षा अधिकारी सेवापुरी  संजय यादव, खण्ड शिक्षा अधिकारी आराजीलाइन्स  शशिकान्त श्रीवास्तव , डॉ0 भोला विश्वकर्मा जिला समन्वयक प्रशिक्षण,  त्रिलोकी नाथ शर्मा जिला समन्वयक समेकित शिक्षा,  अभय सिंह जिला समन्वयक निर्माण,   सुशील कुमार सिंह जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता एवं  श्रीमती अमृता चौहान जिला समन्वयक बालिका शिक्षा,  अखिलेश्वर प्रसाद गुप्ता एस0आर0जी0,  राजीव सिंह एस0आर0जी0 उपस्थित रहे। सभी जिला समन्वयक ने अपने पटल से संबंधित प्रस्तुतीकरण किया। नोडल संदर्भदाता के रूप में खण्ड शिक्षा अधिकारी, सेवापुरी  संजय यादव ने पीएम श्री विद्यालय के शिक्षकों को अपने विद्यालय को माडल विद्यालय के रूप में स्थापित करने हेतु विस्तृत जानकारी प्रदान की। जैसे इको क्लब का गठन कर पर्यावरण के प्रति जागरूक करना, स्वच्छता, ऊर्जा संरक्षण,हर्बल किचन गार्डन, ग्रीन स्कूल गतिविधियां, जल संरक्षण, सुव्यवस्थित पुस्तकालय, खेल कूद प्रतियोगिता, वार्षिकोत्सव, एक्सपोजर विजिट, मीना मंच, कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम आदि के बारे जानकारी प्रदान कर बच्चों के सर्वांगीण विकास करने हेतु प्रेरित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने