देवरिया मारपीट के अभियुक्तों को गौरीबाजार पुलिस ने किया गिरफ्तार

 सभी पर अभियोग किया पंजीकृत 



देवरिया। थाना गौरीबाजार क्षेत्रान्तर्गत बिशनपुरा बैतालपुर निवासी राम ज्ञानी पुत्र मुरारी प्रसाद का जमीनी विवाद आशीष पाण्डेय पुत्र ओमप्रकाश पाण्डेय निवासी बिशनपुरा  बैतालपुर जनपद देवरिया के साथ चल रहा है, दिनांक 23.02.2025 को विपक्षी द्वारा रामज्ञानी उपरोक्त आदि के साथ मार पीट किए जाने के सम्बन्ध में प्राप्त सूचना के आधार पर थाना गौरीबाजार में मु0अ0सं0 70/25 धारा 117(2), 115(2), 352, 351(2) बी0एन0एस0 व 3(2),5 एस0सी0/एस0टी0 एक्ट का अभियोग अशीष पाण्डेय उपरोक्त व मनीष पाण्डेय पुत्रगण ओमप्रकाश पाण्डेय के विरुद्ध पंजीकृत कर अभियुक्त आशीष पाण्डेय को हिरासत में लेकर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। 



गिरफ्तार करने वाली टीम में

उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया हे0 का0 आनन्द मिश्रा थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया का0 महेन्द्र कुमार वरुण थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया रहें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने