सिपाही पर यौन उत्पीड़न का आरोप

कुशीनगर जनपद के हाटा थाना क्षेत्र  में तैनात  सिपाही परमहिला ने यौन उत्पीणन का लगाया आरोप 




महिला का कहना है कि 3 जनवरी की रात में करीब 3:00 बजे हाटा थाने में तैनात सिपाही उमाशंकर यादव और उनके साथी हमारे घर पर आए और मेरे पति को पूछ घर का दरवाज़ा खटखटाने लगे कहने लगे की अपने पति को बाहर भेजो महिला ने कहा हमारे पति घर पर नहीं हैं सिपाही ने गाली देते हुए कहा की तुम दरवाज़ा खोलोगी या दरवाज़ा हम तोड़े यह कह दरवाजा पर बंदूक के कुंदे से मारने लगे तब हमने दरवाजा खोल दिया और सिपाही हमारे पति को बिस्तर और घर में ना देखकर  हमें अपने आगोश में धर दबोचा और बिस्तर पर पटक दिया विरोध करने पर अपने सहयोगी सिपाही के साथ मिल मारा पीटा और हमारे साथ दुष्कर्म किया जिसका वीडियो फोटो भी बना था उमाशंकर यादव हमारा मोबाइल छीन वीडियो डिलीट कर दिये कुछ फोटो हैं वीडियो डिलीट कर कहने लगे और इस घटना किसी को बताओगी तो तुम्हारे पति को किसी भी मुकदमे में जेल भेज देंगे हमारे पति जब घर आए तो अपनी आप बीती बताई जिसकी सूचना हमने थाने पर देने गई तो उनके सहयोगी थाने गेट से ही भगा दिया तब हम इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को दी । वहीं सूचना पाते पुलिस अधिकारी घटना की जांच में जुट गए हैं।



बाइट - पीड़िता

कुशीनगर, यूपी 

रिपोर्ट - लालबाबू 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने