वाराणसी पुलिस को मिली बड़ी सफलता

 विगत दिनों भेलूपुर थाना क्षेत्र में हुए स्वर्ण व्यापारी से गोली मारकर लूट करने वाले सरगना समेत 05. को गिरफ्तार किया गया 



कल हुए रामनगर पुलिस और एसओजी टीम द्वारा मुठभेड़ में पकड़े गए आरोपी के बताए गए स्थान से बाकी 04 को गिरफ्तारी की गई!


उनके कब्जे से बरामद 01. पिस्टल 32 बोर. पीला धातु 98 ग्राम,व 05.मोबाइल फ़ोन! 


 गिरफ्तार करने वाली एसओजी व पुलिस टीम में थाना प्रभारी रामनगर राजू सिंह,थाना प्रभारी भेलूपुर विजय नारायण मिश्र,एसओजी प्रभारी मनीष कुमार मिश्र,एसओजी काशी जोन पियूष प्रताप सिंह,उप निरीक्षक गौरव सिंह,उप निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल ब्रह्मा देव सिंह, कांस्टेबल अंकित मिश्रा, कांस्टेबल अश्वनी सिंह सर्विलांस सेल, कांस्टेबल विराट सिंह साइबर सेल शामिल रहें!


*डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल,द्वारा गिरफ्तार करने वाली पूरी पुलिस व एसओजी टीम को 25000.नगद पुरस्कृत किया गया*

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने