लगाया गया निःशुल्क चिकित्सा शिविर
वैमूरी श्रीराम चन्द्रमूर्ति कुसुमाम्बा मेमोरियल ट्रस्ट के बैनर तले मानासरोवर् स्थिथ् श्री राम तारक आंध्रा आश्रम के मैनेजिंग ट्रस्टी वी वी सुंदर शास्त्री जी के नेतृत्व में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। मैनेजिंग ट्रस्टी शास्त्री जी के अनुसार यह शिविर 01 दिसंबर 2005 से लगभग 19 साल से चल रहा है। उक्त शिविर में दूर दराज से मरीज आकर निःशुल्क चिकित्सा लाभ् उठाते है। जायदातर ब्लड प्रेसर, शुगर के मरीज आते है। महीने मे हर 15 दिन पर रविवार को यह शिविर लगाया जाता है। पुनः आगामी 29 दिसम्वर को लगाया जायगा।
प्रमुख रूप से गौतम् दादा, भगवान् झा, के एन मुख़र्जी, शम्भू यादव सहयोगी थे
निःशुल्क विज्ञापन की खबर लिखी गई खबर की सत्यता 29 दिसंबर को सत्यापित की जाएगी



