काल भैरव मंदिर मामले में एफआईआर की मांग

 काल भैरव मंदिर मामले में एफआईआर की मांग




आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने विगत दिनों सोशल इनफ्लुएंसर ममता राय द्वारा काल भैरव मंदिर के गर्भ गृह में केक काटे जाने की घटना पर एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है.



 पुलिस कमिश्नर वाराणसी को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि आमतौर पर काल भैरव मंदिर के अंदर गर्भ गृह में लोगों को जाने तक नहीं दिया जाता है.


 इसके विपरीत इस मामले में उक्त महिला मंदिर के गर्भ गृह के अंदर जाकर केक काटने का कार्य किया, जो प्रथमदृष्टया धारा 298 बीएनएस में उपासना स्थल का अपमान करने तथा धारा 299 बीएनएस में किसी धर्म के रीति रिवाज का अपमान दिखते हैं.


पता उन्होंने इस संबंध में समुचित धाराओं में  एफआईआर दर्ज कराए जाने की मांग की है. 


डॉ नूतन ठाकुर 

प्रवक्ता

आजाद अधिकार सेना

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने