वाराणसी |सिगरा में चल रहा है अवैध टैक्सी स्टैंड..!

 सिगरा में चल रहा है अवैध टैक्सी स्टैंड..!



वाराणसी।कैंट रोडवेज के बगल में अवैध कार स्टैंड का संचालन हो रहा है। जहां से प्राइवेट कार द्वारा यात्रियों को प्रयागराज ले जाया जाता है। बताया जाता है सिगरा थाना और रोडवेज



 चौकी की मिलीभगत से यह अवैध टैक्सी स्टैंड संचालित हो रहा है। सूत्रों की माने तो इस स्टैंड से सिगरा थाने को प्रतिमाह 80 हजार और रोडवेज चौकी को 60 हजार महीना दिया जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने