जिला जेल संदिग्ध मौत में पीड़ित के भाई को थप्पड़ पर कार्रवाई की मांग

वाराणसी जिला जेल संदिग्ध मौत में पीड़ित के भाई को थप्पड़ पर कार्रवाई की मांग




आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आज जिला कारागार वाराणसी में हुई गोसाईपुर, थाना जंसा निवासी मुकुल जायसवाल की मौत के मामले में कार्रवाई की मांग की है.



पुलिस कमिश्नर वाराणसी सहित अन्य अफसर को भेजे अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि मुकुल जायसवाल की सुबह 10:30 बजे जिला कारागार में मौत हुई, जहां से उन्हें जिला अस्पताल के चीर घर लाया गया. अब तक उनका पोस्टमार्टम नहीं हुआ है.


इतना ही नहीं, जल्दी पोस्टमार्टम करने के अनुरोध पर मुकुल के भाई अतुल जायसवाल को चौकी इंचार्ज पहाड़िया आशुतोष त्रिपाठी द्वारा थप्पड़ मारने की बात बताई गई है.


अमिताभ ठाकुर ने इसे गंभीर स्थिति बताते हुए तत्काल पोस्टमार्टम करा कर तथ्यों के आधार पर एफआईआर दर्ज कराए जाने तथा थप्पड़ मारने वाले चौकी इंचार्ज के खिलाफ समुचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है.


डॉ नूतन ठाकुर 

प्रवक्ता

आजाद अधिकार सेना

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने