भयावह विडिओ उत्तरप्रदेश के कुशीनगर मे रास्ते के विवाद का

 भयावह वीडियो...


UP के कुशीनगर मे रास्ते के विवाद को लेकर 2 पक्षो मे ख़ूनी संघर्ष हुआ। दबंग युवक ईंट से महिला पर वार करता नज़र आया।



कुशीनगर में सोमवार दोपहर करीब 3 बजे रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और ईट-पत्थर चले, जिसमें एक पक्ष के आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक दबंग युलक ने ईंट से महिला के पीठ पर कई बार मारा। जिससे महिला घायल हो गई।



मामला हनुमानगंज थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव की है।

मामले में कई लोग घायल हुए। जिनका इलाज चल रहा

है। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। पीड़ित ने

पुलिस से शिकायत कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग

की है।

बता दें कि गांव के एक रास्ते को लेकर विवाद बढ़ा,

जिसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और

आपस में मारपीट करने लगे। इस दौरान पूर्व ग्राम प्रधान

प्रतिनिधि नागेंद्र चौधरी समेत अन्य लोग हाथों में ईट

लेकर एक-दूसरे पर हमला करते नजर आए। मारपीट में

राबड़ी देवी, गुड्डी देवी, रामप्रवेश, दीपक, और राधिका

को गंभीर चोटें आई हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने