षड्यंत्र के महल पर कानून का प्रहार दर्ज हो गई विद्यालय पर एफ आई आर
देवरिया | थाना गौरी बाजार के अंतर्गत ग्राम बसंतपुर मे आने वाले विद्यालय श्री प्रकाश संस्कृत महाविद्यालय मे कूटरचित नियुक्तियों की शिकायत वर्षों से गाँव के रहने वाले अवध बिहारी त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री से लगाए प्रदेश के सभी जिम्मेदार अधिकारियो से कर रहे थे पैसे और रसूक के दम पर विद्यालय की कभी भी सही जाँच नहीं हो पा रही थी इसी क्रम मे अवध विहारी त्रिपाठी ने उक्त विद्यालय की शिकायत न्यायालय मे की जिस पर न्यायालय ने मामले की गंभीरता को संज्ञान लेते हुए विद्यालय के करुणापति त्रिपाठी समेत चार लोगो के बिरुद्ध गंभीर घराओ मे मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही का आदेश दिया हैँ अवध बिहारी त्रिपाठी ने बताया की विवेचना के क्रम मे जिला विद्यालय निरीक्षक समेत तो तमाम जिम्मेदार लोग भी दायरे मे आएंगे जो इस पुरे षड्यंत्र मे शामिल हो कर भ्रस्टाचार को करते और कराते रहे हैँ
