लापरवाही: साकेत नगर सुकुलपूरा मार्ग कर दिया यह काम जनता हलकान परेशान !
वाराणसी । साकेत नगर सुकुलपुरा मार्ग पर खुदाई से जन जीवन प्रभावित।
हफ़्तों से से खोद कर रख दिया गड्ढा कभी भी हो सकती है कोई भी अनहोनी।
इसी रास्ते पर पड़ते हैँ छोटे छोटे बच्चो के कई विद्यालय ।गड्डे के कारण दोपहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद।
6फिट की गली मे खोद दिया 6 फिट का गड्ढा ।बताते चलें की दो प्रमुख मार्ग जिसमे एक सुकुलपुरा गायत्री नगर पुल दूसरा सनराइज की बगल की गली जो सुकुलपुरा गायत्री नगर कृष्णदेव नगर खोजवां को साकेत नगर और संकटमोचन बीएचयु से जोड़ती है। स्थानीय जनता के अनुसार पिछले कई दिनों से गड्डा खोद कर छोड़ दिया गया हैँ स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि नारिया राजीव पटेल से टेलीफ़ोन वार्ता पर उन्होंने बताया की सीवर लाइन के लिए गड्डे को खोदा गया हैँ जल्द ही कार्य पूरा किया जायेगा मौके पर खबर लिखें जाने तक कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति मौके पर नहीं मिला
बहरहाल देखना यह हैँ स्थानीय प्रशाशन उक्त विषय का संज्ञान ले कर स्थानीय जनता को समस्या से कब तक मुक्ति दिलाते हैं।


