बर्बाद हुआ BYJU's
22 अबर डॉलर से 0 हुई कंपनी की वैल्यू!
BYJU's की नेटवर्थ अब जीरो हो गयी है!
30 करोड़ कमाई, 150 करोड़ का खर्च, खूब लिया कर्ज!
देश के सबसे बड़ा एडटेक प्लेटफार्म BYJU's अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है।
नौबत यहां तक आ गई है कि कंपनी के फाउंडर को लोगों की सैलरी देने के लिए घर तक गिरवी रखना पड़ रहा है।
कंपनी की नेटवर्थ जीरो होने की बात खुद कंपनी के फाउंडर रवीन्द्रन ने कही है।
