तेरहीं में आये बुजुर्ग की छत से गिरे ईंट की चोट से हुई मौत !
![]() |
| मृतक कन्हैया राजभर उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम गजेंदरा पोस्ट मंगारी थाना सिंघौरा वाराणसी |
मामला संदिग्ध,आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी
वाराणसी । थाना भेलुपुर चौकी संकुलधारा अंतर्गत सुकुलपुरा संकट हरण हनुमान मंदिर के पास बाला जी बॉयज हॉस्टल गली के नीचे आजाद राजभर की माँ इंद्रावती देवी की तेरहवी संस्कार के कार्यक्रम में आजाद राजभर के ससुर कन्हैया राजभर उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम गजेंदरा पोस्ट मंगारी थाना सिंघौरा वाराणसी सम्मिलित होने आये थे।
मोहल्ले के गली मे तेरही कार्यक्रम मे बाला जी बॉयज हॉस्टल की छत पर भोजन का कार्यक्रम चल रहा था। अचानक हॉस्टल की छत से छत पर बने पिलर का एक भाग नीचे सीधे कन्हैया राजभर के सर पर गिरने से मौके पर उनकी मौत हो गयी।
स्थानीय लोगों के अनुसार मकान जर्ज़र अवस्था में है और हॉस्टल के लड़के पटाखे बजाने छत पर गए थे।
और वह आये दिन स्थानीय लोगो से विवाद करते हैं।
वही मृतक के परिवार का आरोप है की छत से वो भाग जान बुझकर फेका गया है।
तेरही का कार्यक्रम कर रहे परिवार मे घटना से कोहराम मच गया गया है |
घटना की सुचना पर सहायक आयुक्त पुलिस भेलुपुर धनंजय मिश्रा मय फ़ोर्स पहुंचे
साथ ही चौकी इंचार्ज संकुलधारा अमित शुक्ला मौजूद रहे खबर लिखने तक फॉरेनसिक टीम मौके पर पहुंच चुकी है और पुलिस अग्रिम कार्यवाही मे जुटी हुई है।
