वाराणसी ::: ना हो कोई अप्रिय घटना बेहद संजीदा रहते ए सी पी भेलुपु

 वाराणसी :::


ना हो कोई अप्रिय घटना बेहद संजीदा रहते ए सी पी भेलुपुर 



सहायक पुलिस आयुक्त भेलुपुर धनंजय मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में बेहद सजगता से पुलिस कर्मी अपना कार्य करते दिखाई दे रहे है बात करें भेलुपुर थाना अंतर्गत आने वाली बेहद संवेदनशील बजरडीहा चौकी की कमान संभाल रहे चौकी इंचार्ज सौरभ तिवारी की तो जन प्रिय होने के साथ क्षेत्र मे



 हमेशा सजग रहते इसी क्रम मे शुक्रवार को जुमे की नमाज को सकुशल संपन्न कराते हुए शान्ति व्यवस्था के लिए पुलिस बल के साथ पुरे चौकी क्षेत्र मे पैदल गस्त कर सबको सजग एवं अमन के लिए निर्देशित किये तथा सामाज के प्रति लोगों को सतर्क एवं जागरूक किया की कहीं कोई संदिग्ध व्यक्ति अथवा कोई संदिग्ध वस्तु दिखे तो तत्काल सूचित करें , साथ ही स्वयं पी ए सी बल के साथ सम्पूर्ण क्षेत्र में गहन जांच पड़ताल किया तथा संदिग्ध वस्तुओं को देखा गया ताकि अप्रिय घटना न घटने पाए अक्सर रात्रि में देखे जाते हैं गश्त में उपनिरीक्षक सौरभ तिवारी 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने