बाबा सिद्दीकी कोई अच्छा इंसान नहीं था! बिश्नोई गैंग का शूटर

बाबा सिद्दीकी कोई अच्छा इंसान नहीं था| बिश्नोई गैंग का शूटर
बिश्नोई गैंग का शूटर

 उसके आतंकवादी दाऊद इब्राहिम से संबंध थे। 


 उसके ऊपर माकोका का केस लगा हुआ था और मकोका किसी आम आदमी पे नहीं लगता। 



 हम जिसकी चाहे जानकारी निकाल सकते हैं, हमारे पास सारी जानकारी रहती है। हमारा गैंग काफी बड़ा है और हमारे गैंग में 100 से ज्यादा लोग शामिल हैं, भारत से बाहर भी हमारा गैंग एक्टिव है। : बिश्नोई गैंग का शूटरलॉरेंस बिश्नोई
गैंग के शूटर का बयान सामने आया;
लापरवाही पर SSP ने SI और 2 कॉन्स्टेबल
को सस्पेंड कियामथुरा में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के शार्प शूटर योगेश के
पुलिस हिरासत में बयान आने के बाद एसएसपी ने 3 को
सस्पेंड कर दिया है। इसमें एक दरोगा और 2 सिपाही पर
कार्रवाई की गई है।17 अक्टूबर को मुठभेड़ हुई।
इसमें योगेश के पैर में गोली लगी थी। उसे पुलिस
हिरासत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पुलिस हिरासत में ही उसने मीडिया कर्मियों से बातचीत
कर बड़े खुलासे किए थे। बातचीत में उसने बॉलीवुड
अभिनेता सलमान खान पर भी कमेंट किया था और
कहा था कि सलमान खान माफी मांग लें तो ज्यादा
अच्छा रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने