वाराणसी में एक ब्यक्ति ने 4 लोगों को फावड़ा मारा: मुस्लिम समुदाय के 4 लोग घायल, 200 लोगों ने थाने पर हंगामा किया; आरोपी गिरफ्तार

 वाराणसी में एक ब्यक्ति ने 4 लोगों को फावड़ा मारा: मुस्लिम समुदाय के 4 लोग घायल,

200 लोगों ने थाने पर हंगामा किया; आरोपी

गिरफ्तार


वाराणसी के रेवड़ी तालाब में एक नेपाली युवक ने सरेराह मुस्लिम समुदाय

के

समूह पर हमला बोल दिया। फावड़ा लेकर पहुंचे युवक

ने

समूह में खड़े लोगों पर ताबड़तोड़ वार किए। युवक

के अचानक हमले से मुहल्ले में हड़कंप मच गया। हमले

में पांच-छह लोग घायल हुए, जिसमें चार को गहरी चोटें

लगी।पहली नज़र मे हमलावर मानसिक रूप से बीमार लग रहा है|


वाराणसी के रेवड़ी तालाब मे फावड़ा लेकर पहुंचा युवक

ने वहां खड़े लोगों पर ताबड़तोड़ वार किए। युवक

के अचानक हमले से मुहल्ले में हड़कंप मच गया। हमले

में पांच-छह लोग घायल हुए, जिसमें चार को गहरी चोटें

लगी ।

मुहल्ला में बड़ी संख्या में लोग जुटे तो हमलावर फावड़ा लेकर फरार हो गया। इसके बाद सैकड़ों लोग भेलूपुर थाने

पहुंचे और जमकर हंगामा किया। हमलावर के खिलाफ

कार्रवाई की मांग करते हुए एक घंटे से नारेबाजी कर

रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को

गिरफ्तार कर लिया ।भेलूपुर थाना क्षेत्र के रेवड़ी तालाब मे

नेपाली प्रकाश मांझी ने सडक किनारे खड़े

मुस्लिम समुदाय के युवकों को ललकारते हुए फावड़ा से

हमला कर दिया।

प्रकाश मांझी को हमलावर देखकर मुस्लिम युवकों में

अफरातफरी मच गई, कुछ उससे बचने के लिए भागने

लगे तो दो युवक भिड़ गए। हालांकि इस दौरान फरसे

के हमले में पांच लोगों को फावड़ा लगा जिसमें चार

लहुलुहान हो गए। आसपास जुटे लोगों ने बचाने का भी

प्रयास किया लेकिन फावड़ा से प्रहार देखकर दूरी बना ली।


वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो

गया तो घायलों को लेकर मुहल्ले वाले भेलूपुर थाने

पहुंचे। हालांकि बाद में भेलूपुर पुलिस ने प्रकाश मांझी

को हिरासत में ले लिया है, बाकी घायलों को उपचार के

लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने