रामनगर में डीजल पेट्रोल चोरी का मास्टर माइंड हैं आलोक जायसवाल सोनू गोकुल पाण्डेय !

 सफेदपोश और कुछ पुलिस कर्मियों के संरक्षण में चला रहा हैं टैंकरो से चोरी का धंधा 

देखिए वीडियो         विडिओ

वाराणसी। थाना रामनगर कमिश्नरेट अंतर्गत टेंगरा मोड़ के समीप हरे रंग के तिरपाल के पीछे कंटेनर का घेरा बनाकर अवैध डीजल/ पेट्रोल चोरी करने का धंधा जोर शोर से चलने का मामला संज्ञान में आया हैं। विश्वसनीय सूत्रों की माने तो डीजल/ पेट्रोल कटिंग सरगना गोकुल पांडेय हैं जो भुल्लनपुर मंडूआडीह, वाराणसी का निवासी हैं। यह अपने गैंग के सदस्यों मंगरु चौहान, गणेश पासवान निवासी पंचवटी रामनगर, रिंकू सिंह, श्रवण चौहान अलीनगर चंदौली, गुड्डू पांडेय निवासी चंद्रिका नगर कॉलोनी अखरी, मनोज उर्फ बबलू, गोलू अहमद, मोनू कुमार, दादा सुहैल अहमद, औऱ अन्य में रॉबर्ट्सगंज के निवासी यहां रहकर काम करने वाले आलोक जायसवाल सोनू,दिवाकर सिंह,हर्ष सिंह राजू पटेल,वीरेंद्र पटेल अनूप सिंह, शमशाद अहमद के साथ मिलकर  डिपो से निकलने वाले टैंकरो से डीजल/ पेट्रोल, पेट्रोल पंपों तक लेकर जाने वाले टैंकरो के ड्राइवर से मिलीभगत करके प्रति टैंकर 100 से 200 लीटर डीजल / पेट्रोल चोरी से निकाल लेते है। प्रतिदिन लगभग सैकड़ों टैंकरों से लगभग हजारों लीटर  डीजल/ पेट्रोल चोरी करते हैं। चोरी किए डीजल/ पेट्रोल को प्रतिदिन लगभग लाखों रुपए में मुन्नीलाल निवासी अहरौरा, मिर्जापुर व प्रमोद गुप्ता निवासी बिहार राज्य को बेचते हैं। सूत्रों से यह भी पता चला हैं की तेल चोरी के इस कार्य में इनका सहयोगी तथा पार्टनर के रूप में हेड कांस्टेबल थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी का भी है। जिसे प्रति महीना मोटी रकम दिये जाने की बात सामने आई है। बताया जाता है हेड कांस्टेबल वर्षों से थाना रामनगर पर अपने रसूख व पैसों के बल पर नियुक्त है और अवैध तेल चोरी के कार्य को संरक्षण देता है। वहीं मुगलसराय में शाहिद कल्लू व गोपाल राजभर सक्रिय हैं।

#Varanasi #Ramnagar #TengraMod #Chandauli #Mirzapur#VaranasiPolice #UPPolice #UPGovt #CMOfficeUP #ADGVaranasi #CPVaranasi #spchandauli#OilTheft #DieselChori #PetrolScam #CrimeAgainstEconomy #ZeroTolerance

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने