खोजवां चौकी इंचार्ज पीयूष कुमार की सटीक इंटेलिजेंस ने किया काम, गैंग लीडर समेत चार गिरफ्तार;
वाराणसी:
अपराधियों के होश उड़ाने वाली एक बड़ी कार्रवाई में, वाराणसी पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजी के काले कारोबार की कमर तोड़ दी है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG-2) और भेलुपुर थाने की संयुक्त टीम ने सनसनीखेज ढंग से सरायनंदन पोखरी इलाके में चल रहे एक ऑनलाइन सट्टा रैकेट का भंडाफोड़ किया।
अवैध जुए के अड्डों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई के बीच, मौके से चार शातिर सट्टेबाजों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से सट्टे में इस्तेमाल हो रहे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और नकद राशि जब्त की है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
अबरार पुत्र हासिम
भानु राम पुत्र भगनी राम (पाल)
महेंद्र सेठ पुत्र संतोष सेठ
समशेर पुत्र मदीन
पीयूष कुमार की सक्रियता रंग लाई:
यह सफलता ऐसे समय में मिली है जब चौकी प्रभारी खोजवा, पीयूष कुमार, अपने क्षेत्र में अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार सक्रिय थे। चौकी इंचार्ज पीयूष कुमार की ओर से जुटाए गए पुख्ता इनपुट और क्षेत्र की गहन निगरानी ने इस संयुक्त ऑपरेशन की नींव रखी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "यह गिरोह काफी समय से क्षेत्र में सक्रिय था और युवाओं को अपनी गिरफ्त में ले रहा था। चौकी प्रभारी खोजवा की सूचना और त्वरित समन्वय के कारण ही यह सफलता मिल पाई है।"
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है, और पुलिस अब इस रैकेट के पीछे के सरगना और उनके पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है।
