मानसिक अस्पताल से विचाराधीन कैदी फरार; कैंट पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

वाराणसी: कैंट क्षेत्र स्थित मानसिक चिकित्सालय से आज 3 अक्टूबर 2025 को एक विचाराधीन कैदी दीवार फांदकर फरार हो गया। फरार कैदी की पहचान चंदर उर्फ चंद्र (उम्र 48 वर्ष) पुत्र हरिराम, निवासी अंबेडकरनगर, उन्नाव के रूप में हुई है।



थाना प्रभारी कैंट, शिवाकांत मिश्रा, ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि चंदर उर्फ चंद्र को 23 अगस्त 2025 को कोर्ट के आदेश पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 118(2) (खतरनाक साधनों से गंभीर चोट पहुंचाना) सहित अन्य गंभीर धाराओं में आरोपी है।


थाना प्रभारी मिश्रा ने तत्काल थाने में हाई अलर्ट जारी करते हुए कैदी की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि फरार कैदी की फोटो (जो संलग्न है) को सार्वजनिक करें।


सूचना देने की अपील:


अगर किसी को चंदर उर्फ चंद्र के बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत थाना कैंट के मोबाइल नंबर 9454404379 पर सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने