सौहार्द की मिसाल रक्षाबंधन: धर्म से ऊपर उठकर मनाया भाई-बहन का पावन पर्व

दारोगा सलमान खान को छात्रा ने बांधी राखी,सौहार्द की मिसाल रक्षाबंधन: धर्म से ऊपर उठकर मनाया भाई-बहन का पावन पर्व




 ने कहा यह प्रेम और सौहार्द का पर्व है रक्षाबंधन


वाराणसी में रक्षाबंधन के पूर्व संध्या पर बेहद खूबसूरत और प्रेरणादायक दृश्य सामने आया, जिसने सामाजिक सौहार्द और एकता की मिसाल पेश की। सिगरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी सोनिया में तैनात कार्यवाहक प्रभारी उपनिरीक्षक सलमान खान को गुरुनानक पब्लिक स्कूल की एक नन्ही छात्रा ने राखी बांधी। उपनिरीक्षक सलमान खान ने इस स्नेहिल बंधन को पूरे सम्मान के साथ स्वीकार किया और बच्ची को चॉकलेट भेंट कर अपने स्नेह का प्रतीक दिया।


यह दृश्य केवल एक राखी बांधने का नहीं था, बल्कि यह बताने का था कि धर्म और जाति से ऊपर उठकर मानवता, प्रेम और भाईचारे के बंधन अधिक महत्वपूर्ण हैं। ऐसे समय में जब समाज में विभाजन की बातें हो रही हैं, वाराणसी की यह घटना दिलों को जोड़ने वाली मिसाल बनकर सामने आई है। रक्षाबंधन जैसे पवित्र पर्व पर यह संदेश देना कि इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है, अपने आप में एक सकारात्मक पहल है। इस सुंदर क्षण ने यह साबित किया कि देश की गंगा-जमुनी तहज़ीब आज भी जीवित है और आने वाली पीढ़ियों को सही दिशा दे रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने