चेतगंज में जुए-सट्टे का गंदा खेल,मिलीभगत या स्थानीय पुलिस फेल !

 किशन महाराज,रोहित जायसवाल खेलवाते हैं जुआ




शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं, पुलिस का मौन संरक्षण


एस. प्रसाद


वाराणसी।चेतगंज थाना क्षेत्र में वर्षों से जुए और सट्टेबाजी का गंदा खेल खुलेआम फल-फूल रहा है। स्थानीय निवासी किशन महाराज और रोहित जायसवाल पर आरोप है कि वे पिछले पांच वर्षों से चेतगंज और आसपास के इलाकों में जुए का संचालन कर रहे हैं। बताया जाता है कि प्रतिदिन लाखों  का जुआ यहां खेला और खेलवाया जाता है, और इस अवैध कारोबार में स्थानीय पुलिस के मिलीभगत की भी बात कही जा रही है।


जुए के इस गंदे धंधे से आजिज आकर बीते दिनों एक जागरूक युवक ने इस पूरे प्रकरण की लिखित शिकायत पुलिस आयुक्त से की थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। हैरानी की बात यह है कि अब शिकायतकर्ता को ही जान का डर सताने लगा है, जिससे पूरे इलाके में डर और दहशत का माहौल है।


स्थानीय लोगों का कहना है कि इस जुए-सट्टे के खेल ने क्षेत्र की युवा पीढ़ी को अपराध और नशे के गर्त में धकेल दिया है। कई परिवार बर्बाद हो चुके हैं। कोई अपनी संपत्ति गंवा बैठा है, तो कोई सूदखोरों के कर्ज में डूबकर डिप्रेशन में आ चुका है। जुआ खेलने वाले लोग अब निजी संपत्ति ही नहीं, बल्कि उधार और सूद पर पैसा लेकर भी अपनी किस्मत आजमाने लगे हैं। हार के बाद ये लोग या तो अपराध के रास्ते पर चल पड़ते हैं या फिर मानसिक अवसाद और नशे के शिकार हो जाते हैं।


आरोपितों की दबंग छवि और पुलिस की चुप्पी ने इस अवैध नेटवर्क को और मजबूत कर दिया है। स्थानीय लोग डर के मारे खुलकर कुछ बोल नहीं पा रहे हैं। वहीं, पुलिस की भूमिका सवालों के घेरे में है क्योंकि नियमित 'हिस्सा' लेकर वह आंख मूंदे बैठी है। ऐसे ही वाराणसी के कई इलाकों में जुए का खेल हो रहा जिसे हम खबरों के माध्यम से अधिकारियों का ध्यानाकर्षण कर रहे हैं ताकि युवा पीढ़ी इस लत से बच जाये।


अब देखना यह होगा कि क्या प्रशासन इस संगठित अवैध कारोबार पर कोई ठोस कदम उठाएगा या फिर शिकायतें यूं ही दबा दी जाएंगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने