उत्तर प्रदेश, लखनऊ के आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त खाद्य (द्वितीय)
देवरिया विनय कुमार सहाय द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के क्रम में देवरिया जनपद में मिलावटी खाद्य तेलों की बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया।
इस अभियान के अंतर्गत मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजीव मिश्र के नेतृत्व में अभिसूचना आधारित कार्रवाई करते हुए मोहन रोड, देवरिया स्थित थोक खाद्य प्रतिष्ठानों से वनस्पति तेल, रिफाइंड सोयाबीन ऑयल, रिफाइंड सनफ्लावर ऑयल एवं रिफाइंड राइस ब्रान ऑयल के एक-एक नमूने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा संग्रहित किए गए।
इसके अतिरिक्त, सिविल लाइन, देवरिया स्थित एक खाद्य प्रतिष्ठान से रिफाइंड सनफ्लावर ऑयल तथा सलेमपुर तहसील के नवलपुर चौराहे से रिफाइंड पामोलीन ऑयल का एक-एक नमूना एकत्र किया गया। इसी क्रम में रुद्रपुर बाजार से खाद्य तेलों के तीन नमूने लिए गए। इस प्रकार कुल 09 नमूने संग्रहित किए गए हैं। इस दौरान 20 कि0ग्रा0 लड्डू को नष्ट कराया गया।
अभियान में विशेष सचल दल के रूप में खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेमचंद्र, श्रीराम यादव, घनश्याम वर्मा, मानवेंद्र कुमार तथा राजू पाल की सक्रिय सहभागिता रही।


