निर्माणाधीन बिल्डिंग का छत गिरा, एक मजदूर की मौत,एक घायल

 निर्माणाधीन बिल्डिंग का छत गिरा, एक मजदूर की मौत,एक घायल
बचाव कार्य करते हुये लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्र


 वाराणसी  थाना लंका बुधवार सुबह 11:00 बजे  मारुति नगर स्थित एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत गिर गई है, जिसमें कुछ मजदूर दब गए हैं। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक थाना  लंका शिवाकांत मिश्र मौके पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ पहुंचे।



मौके पर जांच में पता चला कि सीढ़ी की सेंटरिंग खोलते समय छत गिर गई, जिससे दो मजदूर दब गए। तत्काल पुलिस बल और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों मजदूरों को बाहर निकालकर ट्रॉमा सेंटर BHU भेजा गया, जहाँ डॉक्टरों ने एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान राम प्रवेश पुत्र राजाराम, निवासी सरसा देवरिया, थाना जमालपुर, जनपद मिर्जापुर (उम्र लगभग 25 वर्ष) के रूप में हुई है।



दूसरा मजदूर महेश पुत्र जवाहिर, निवासी सरसा देवरिया, जमालपुर, मिर्जापुर (उम्र लगभग 29 वर्ष) घायल हुआ है, जिसके पैर में चोटें आई हैं और उसका इलाज जारी है। दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और वे मौके पर पहुंच चुके हैं।


मृतक का शव शवगृह में रखवा दिया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है और किसी प्रकार की लॉ एंड ऑर्डर की समस्या नहीं है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने