24 गोवंश क्रूरतापूर्वक लदे ट्रक से बरामद, तमंचे व कारतूस भी मिले
वाराणसी।लंका थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार को पुलिस और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें कुल 4 गो-तस्कर गिरफ्तार किए गए। इनमें से दो के पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने मौके से दो तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक ट्रक (नं0 PB07 AB 7523) तथा उसमें लदे 24 गोवंश बरामद किए।
ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत कार्रवाई
पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत लंका पुलिस ने यह कार्रवाई की। पुलिस उपायुक्त, काशी जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी लंका के नेतृत्व में यह सफलता मिली।
घटना का विवरण
लंका पुलिस को अवैध गोतस्करी की सूचना मिलने पर लौटूबीर अंडरपास के पास अस्थायी बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध ट्रक रामनगर की ओर तेजी से भागने लगा। पुलिस द्वारा पीछा करने पर ट्रक लौटूबीर अंडरपास से करीब 200 मीटर आगे खराब रास्ते के कारण रुक गया। ट्रक से उतरकर अभियुक्त भागने लगे और रोकने पर दो ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में दोनों को पैर में गोली लगी, जबकि अन्य दो को घेराबंदी कर दबोचा गया।
ट्रक की तलाशी में पाया गया कि ट्रक के किनारों पर प्याज लदी थी, जबकि अंदर 24 गोवंश क्रूरतापूर्वक हाथ-पैर बांधकर भरे गए थे। घायल आरोपियों को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भेजा गया तथा अन्य दो को हिरासत में लिया गया। स्थानीय लोगों की मदद से गोवंश को बाहर निकालकर चारा-पानी की व्यवस्था की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पते
नजमुद्दीन (घायल), पुत्र मो. याकूब, निवासी मीरगंज, सूफी टोला, बरेली (उम्र 32 वर्ष)
मो. हसन (घायल), पुत्र वहरि, निवासी नौगवा, थाना शहजादनगर, रामपुर (उम्र 26 वर्ष)
अलीशेर, पुत्र शेरअली, निवासी दिलावरगंज, थाना इन्होना, रायबरेली (उम्र 24 वर्ष)
गूंगा, पुत्र अज्ञात, निवासी रावतपुर, शाहजहाँपुर (उम्र 40 वर्ष)
गिरफ्तारी स्थान व समय
दिनांक 18.05.2025, लौटूबीर अंडरपास से 200 मीटर दूर सर्विस लेन, थाना लंका क्षेत्र।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 0166/2025, धारा 109 BNS, 3/5A/5B/8 गौवध निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रूरता अधिनियम, 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना लंका।
अभियुक्त नजमुद्दीन का आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 0344/2024, थाना डलमऊ, रायबरेली (गौवध निवारण अधिनियम व आर्म्स एक्ट)
पुलिस टीम
शिवाकान्त मिश्र, प्रभारी निरीक्षक, थाना लंका
उ0नि0 नवीन चतुर्वेदी, चौकी प्रभारी रमना
उ0नि0 शिवाकर मिश्र, चौकी प्रभारी नगवा
मुख्य आरक्षी हिन्च लाल
आरक्षी अमित शुक्ला
आरक्षी सूरज सिंह
आरक्षी कृष्णकान्त पाण्डेय
आरक्षी पवन कुमार
आरक्षी आशीष तिवारी
आरक्षी हृदय कुमार
आरक्षी राजेश कुमार
पुलिस ने बताया कि मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
