बीवी हाई स्कूल बक्सर को पांच कंप्यूटर सेट और एक प्रोजेक्टर प्रदान किया गया।

इरकॉन एवं अखंड ज्योति फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में एलीवेट बक्सर कार्यक्रम के तहत बीवी हाई स्कूल बक्सर को पांच कंप्यूटर सेट और एक प्रोजेक्टर प्रदान किया गया। 




बी बी हाई स्कूल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में भारत सरकार के उपक्रम इरकॉन के अध्यक्ष  पराग वर्मा  के कर कमलों द्वारा कंप्यूटर सेट विद्यालय को समर्पित किया गया। 

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन पराग वर्मा,ओम प्रकाश भुवन  जिला अध्यक्ष भाजपा बक्सर,नगर परिषद की अध्यक्ष कमरुल निशा एवं अन्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पराग वर्मा  ने कहा की शिक्षा ही वह माध्यम है जो समाज को सशक्त कर सकती है। उन्होंने समाज के समग्र विकास के लिए शिक्षा के विकास की बात करते हुए कहा की अखंड ज्योति फाऊंडेशन का यही लक्ष्य है की समाज में बेहतर शैक्षणिक माहौल का निर्माण किया जाए और इसी क्रम में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है,आगे भी अखंड ज्योति फाउंडेशन और इरकॉन के संयुक्त तत्वाधान में बक्सर जिले में शैक्षणिक विकास हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाए जाएंगे। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश भुवन  ने कहा की श्री पराग वर्मा  के द्वारा जो इवेंट विद्यालय को दिया गया है वह अत्यंत ही सराहनीय है , मुझे विश्वास है कि उनके द्वारा विद्यालय के विकास के लिए आगे और भी प्रयास किए जाएंगे। 

कार्यक्रम को प्रोफेसर डॉक्टर महेश दत्त सिंह, इंद्र प्रताप सिंह उर्फ पवन सिंह, नगर परिषद के अध्यक्ष कमरू निशा, सेवानिवृत शिक्षक गणेश उपाध्याय रामेश्वर नाथ वर्मा ,विद्यालय के प्राचार्य संतोष दुबे ,अखंड ज्योति फाउंडेशन के निदेशक सैकत मुखर्जी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ राजेश सिंह ने किया। 

इस अवसर पर लक्ष्मण शर्मा, ज्वाला सैनी ,निकू तिवारी, जयप्रकाश राय ,रमेश वर्मा, उमाशंकर पांडेय ,भास्कर सिंह, रोहित तिवारी ,अविनाश पांडेय, सत्येंद्र पांडेय,त्रिभुवन शर्मा, सनी सिंह ,गजेंद्र विद्यार्थी, सुनील राम, सुनील ओझा ,विराजवीर, रमाकांत सिंह ,राहुल कुमार तिवारी ,शैलेंद्र कुमार ,प्रियंका कुमारी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि एवं विद्यालय की छात्रा-छात्र और शिक्षक उपस्थित थे ।

           

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने