हांथ-पांव बाँधकर छत से धकेला,युवक मेडिकल कॉलेज में भर्ती
![]() |
| आयुष मणि त्रिपाठी |
देवरिया ।जिले में एक घटित एक वारदात में घायल और अस्पताल मे भर्ती मुन्सफ कॉलोनी निवासी आयुष मणि त्रिपाठी के अनुसार 1 जनवरी को शाम 6 बजे सदर कोतवाली थाना क्षेत्र पीपरपाती गांव मे प्राथमिक विद्यालय के पास कुछ बदमाशों ने आयुष जो पेशाब करने के लिए वहां रुका था कुछ बदमाश गाडी की चाभी निकाल लेते है। गाली देने के बाद मारपीट करने लगते है उनलोगो ने आयुष को बेरहमी से मारा पीटा और उसके हाथ पैर बाँध दिये उसके बाद आयुष को विद्यालय की छत से फेक दिया ।कुछ राहगीरों ने आयुष को बेसुध देखकर एंबुलेंस (108 )पर कॉल किया और घायल आयुष को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया जहाँ डॉक्टरों ने घायल आयुष की हालत को गंभीर बताया|
खबर लिखें जाने तक आयुष का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है वहीं सदर कोतवाली पुलिस का कहना है की तहरीर मिल गई है तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है बिधिक कार्यवाही की जाएगी ।
