कचहरी चौराहे पर मिठाई-चाट वालों ने कर रखा है अतिक्रमण
स्थानीय पुलिस लाभ-लोभ में अतिक्रमण की बनी संरक्षक
मुख्यालय के पास अतिक्रमण, चराग तले अंधेरा
वाराणसी। जिले को जाम की झाम से मुक्त कराने के लिए कमिश्नरेट पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। बीते दिनों शहर के
काशी चाट भंडार के सामने सड़क अतिक्रमण देख अपर पुलिस आयुक्त डॉ. एस चनप्पा भड़क गयें कारण।
चाट की दुकान के सामने वाहनों और चाट खाने वालों की वजह से आवागमन व्यवस्था बाधित थी। डॉ. एस चनप्पा ने दुकान के संचालक को बुलाकर खूब फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि दोबारा दुकान के सामने आपके ग्राहकों के कारण आवागमन बाधित हुआ तो दशाश्वमेध थाने में मुकदमा दर्ज कराएंगे। अतिक्रमण करने वालों पर अपर पुलिस आयुक्त का यह सख्त रवैया उचित है। वहीं बात करें अन्य स्थानों पर तो सबसे व्यस्तम और पुलिस ऑफिस के नजदीक कचहरी चौराहा चाट मिठाई के दुकानदारों के अतिक्रमण से रोज ही एकदम जाम की स्थिति से जूझता है। इन दुकानदारों के ग्राहकों की गाड़ियां पूरे सड़क पर बेतरतीब खड़ी रहती हैं। कुछ ने तो पटरियों पर पूरी तरह से कब्जा कर रखा है। शाम को हालत यह होती है कि वहां से गुजरने वाले वाहनों को रेंगना पड़ता है। यूं कहें कि पूरा रोड ही चाट मीठाई वालो ने कब्जा कर रखा है। मगर स्थानीय कैंट थाने की वहीं कचहरी चौकी है मगर पुलिस बजाय अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही के चुप रहती है। बताया जाता है कि उन दुकानों से कुछ पुलिस वाले "लाभ" लेते हैं। यही कारण है कि इनके अतिक्रमण को न सिर्फ नजरअंदाज करते हैं बल्कि संरक्षण भी देते हैं। सवाल यह है कि अगर अपर पुलिस आयुक्त अतिक्रमण पर गम्भीर हैं तो कचहरी के अतिक्रमण करने वालों पर अवश्य कार्यवाही करेंगे। अन्यथा अतिक्रमण अभियान में यह चराग तले अंधेरा की कहावत चरितार्थ करेगा।




प्रशासन की हनक तो कायम रहना ही चाहिए,आपजन को पीड़ित कर व्यक्तिगत लाभ लेना अनुचित है
जवाब देंहटाएं