JCP PRO मामले में 3 दिन में FIR, नहीं तो DGP ऑफिस पर विरोध प्रदर्शन
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आज कहा कि वाराणसी के जॉइंट पुलिस कमिश्नर के पीआरओ प्रकाश सिंह पर बलात्कार के गंभीर आरोप लगे हैं, किंतु युवती द्वारा आरोप लगाने के 15 दिन बाद भी अब तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है. युवती के अनुसार उनके द्वारा यह आरोप लगाए जाने के बाद से उन पर लगातार फर्जी मुकदमें डाले जा रहे हैं.
अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी, यूपी को भेजे अपने पत्र में कहा है कि यदि युवती का आरोप गलत है तो एफआईआर के बाद उन पर कार्रवाई हो, लेकिन इस मामले में एफआईआर निश्चित रूप से होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि यदि तीन दिनों में इस मामले में एफआईआर नहीं दर्ज होती है तो आजाद अधिकार सेना डीजीपी मुख्यालय के सामने अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन करेगी.
डॉ नूतन ठाकुर
प्रवक्ता
आजाद अधिकार सेना
