दावत पर बुलाकर दबंगों ने युवक को बेरहमी से मारा जिससे हुई मौत

 


देवरिया जनपद के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के कर्माजीतपुर गाँव में 16 दिसंबर को रात मे दावत पर बुलाकर  युवक को गाँव के ही कुछ दबगों ने बेरहमी से मारा-पिटा,इलाज के दौरान 20 दिसंबर को घायल युवक की मौत







 परिजनों का कहना है कि गांव के ही कुछ दबंग युवको ने पहले दावत रखी और हमारे इकलौते पुत्र को 16 दिसंबरको दावत पर रात में लगभग 9:00 बजे बुलाया दावत के बाद उसको वही मारपीट कर घायल कर दिया युवक को मरा समझ कर सभी आरोपी फरार हो गये 


 ग्रामीणों के सूचना पर परिजनों ने घायल सिंटू को इलाज हेतु देवरिया मेडिकल कॉलेज ले गए जहां सिंटू की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया | गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरो ने हालत गंभीर देखकर घायल सिंटू को लखनऊ पीजीआई के लिए  रेफर कर दिया अयोध्या जाते-जाते चिंटू ने  रास्ते में दम तोड़ दिया | पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं 


वही गौरी बाजार पुलिस ने तत्कालीन तहरीर के आधार पर पांच नामजद और कुछ अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर  कुछ लोगों को हिरासत में लेकर  आगे की कार्रवाई में जुट गई है 


बाइट - मृतक के चाचा

Deoria 

Reporter -lalbabu



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने