संदिग्ध परिस्थितियों में घायल व्यक्ति की मौत,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

संदिग्ध परिस्थितियों में घायल व्यक्ति की मौत,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप 

अजय मिश्रा उर्फ मंटू ( 42) 


देवरिया| बरियारपुर/पथरदेवा चार रोज पहले दावत खाने गए तहसील में काम करने वाले एक प्राइवेट मुंशी संदिग्ध हालात में घायल हो गए। शनिवार को लखनऊ में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।



रविवार की सुबह परिजन लखनऊ से शव लेकर गांव पहुंचे। परिजनों ने मुंशी के कुछ दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाते हुए धुसवां चौराहे पर सड़क जाम कर दिया। घटना की जानकारी होने पर एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी और सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ला मयफोर्स मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने परिजनों को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन देकर सड़क जाम खत्म कराया। बघौचघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत छितौनी के रहने वाले अजय मिश्रा उर्फ मंटू ( 42) पुत्र स्व. जगदंबा देवरिया तहसील में प्राइवेट मुंशी का काम करते थे। वह जमीन की खरीद- फरोख्त भी किया करते थे। परिजनों के अनुसार 11 दिसंबर की शाम को बरियारपुर थाना क्षेत्र के धुसवां चौराहे पर कुछ दोस्तों ने फोन करके मंटू को दावत पर बुलाया। आधी रात को मंटू के बड़े भाई विजय मिश्र के मोबाइल पर फोन आया कि मंटू छत से गिरकर घायल हो गए हैं। उनका महर्षि देवरहवां बाबा मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है।



आनन-फानन में परिजन भागते हुए अस्पताल पहुंचे जहां से हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने 12 दिसंबर को मंटू को लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। मंटू का लखनऊ के अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा था जहां शनिवार को उनकी मौत हो गई। रविवार की सुबह परिजन लखनऊ से शव लेकर घर पहुंचे। हत्या का आरोप लगाते हुए परिजन कुछ गांव वालों के साथ धुसवां चौराहे पर पहुंच गए और शव को रास्ते में रखकर चक्का जाम कर दिया। मृतक के भाई विजय ने कहा कि उनके भाई की प्लानिंग के तहत हत्या की गई है। उन्होंने एसडीएम सदर से मृतक के परिजनों की भरण पोषण और घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। घटना के बाद से मृतक की पत्नी सरिता और बूढ़ी मां का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं‌ जिनमें से एक दिव्यांग है।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने