भेलूपुर थाना क्षेत्र के कमच्छा के पास स्कूटी सवार पिता पुत्र को गोली मारी गई
मुम्बई से ट्रेन से लौटे पिता को बेटा स्कूटी से वापस घर लेकर रहा था तभी कमच्छा पर अज्ञात बदमाशों द्वारा दोनो को गोली मार दी गई
जानकारी के अनुसार व्यक्ति मुम्बई से गहने लेकर आये थे औऱ बदमाशों ने गोली मारकर गहने लूट लिए
डीसीपी काशी
फिलहाल पिता पुत्र अस्पताल में भर्ती है जहां उनकी हालत खतरे के बाहर है
कितने का माल लूटा गया है फिलहाल इसकी जानकारी नही हो पा रही है
घटना सुबह 4 बजे के आसपास की है
घायल दीपक सोनी(46) को पीठ में नीचे गोली लगी है
उनके पुत्र आर्यन सोनी के बाएं पैर में गोली लगी है
दोनो पिता पुत्र ट्रामा सेंटर में भर्ती है
दीपक सोनी गुरुधाम कालोनी के निवासी है
दीपक सोनी विगत 20-25 वर्षों से एक ज्वेलर्स के यहां नौकरी करते है और जानकारी के अनुसार मुम्बई से अपनी फर्म के लिए गहना लेकर वापस वाराणसी आये थे तभी ये घटना हो गई
माल कितना लुटेरो के हाथ लगा ये अभी नही पता चल पाया है
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने ट्रामा सेंटर पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया और घटनाक्रम की जानकारी की


