भीड़ ने इंस्पेक्टर को जमकर पीटा

 भीड़ ने इंस्पेक्टर को जमकर पीटा

राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत वर्मा


वाराणसी में एक पुलिस इंस्पेक्टर को भीड़ ने बीच सड़क पर जमकर पीटा. दरअसल राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत वर्मा परिवार के साथ जा रहे थे तभी रास्ते में उनकी कार से एक ऑटो को टक्कर लग गई. मौके पर लोग इकट्ठा हो गए. इंस्पेक्टर वर्दी में नहीं थे, तो उन्होंने भीड़ से खुद के इंस्पेक्टर होने की बात बताई लेकिन लोगों ने उनकी नहीं सुनी और जमकर उनकी पिटाई कर दी.


#GomtiZone थाना बड़ागाँव अंतर्गत हुई दुर्घटना व मार-पीट के संबंध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।


       उक्त घटना के संबंध में @AcpPindraVns की बाइट ।

@Uppolice @varanasipolice

#Police | #Varanasi

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने