वाराणसी जेल अधीक्षक उमेश सिंह पर लगे आरोपों की मुख्य सचिव से जांच की मांग

वाराणसी जेल अधीक्षक उमेश सिंह पर लगे आरोपों की मुख्य सचिव से जांच की मांग 

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर



आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने विगत दिनों वाराणसी जिला जेल के जेल अधीक्षक उमेश सिंह पर लगे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों की जांच की मांग की है.



 मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि अपने सात माह के लखनऊ जेल प्रवास के क्रम में वे जान चुके हैं कि उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जेल में सभी मदों में भारी भ्रष्टाचार की स्थिति है.  


चाहे वह जेल के अंदर चल रहे कैंटीन का मामला हो या कैदियों को बैरक आवंटन का मामला हो या कैदियों को परिजनों से फोन करने या मुलाकात का मामला हो या उन्हें इलाज के लिए बाहर भेजे जाने का मामला हो,  हर मामले में जेल में भारी घूसखोरी चल रही है. निश्चित रूप से वाराणसी जिला जेल इससे अछूता नहीं है.


अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उन्होंने उमेश सिंह के विरुद्ध लगाए गए समस्त आरोपों को सूचीबद्ध करते हुए मुख्य सचिव से उनकी उच्चस्तरीय जांच करा कर नियमानुसार कठोर विधिक कार्रवाई की मांग की है. 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने