कौशल, विवेक और अमित एक शादी में गए. शादी से वापसी में 'गूगल मैप' लगा लिया.
'गूगल मैप' ने आधे बने पुल का रास्ता दिखाया. गाड़ी रफ़्तार से आगे बढ़ी और नीचे गिर गई.
तीनों की मौत हो गई.
#बरेली: गलत जीपीएस नेविगेशन के कारण एक निर्माणाधीन पुल से तेज रफ्तार कार गिरने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार को पानी से बाहर निकाला। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। यह घटना फरीदपुर थाना क्षेत्र के खल्लपुर-दातागंज मार्ग पर निर्माणाधीन पुल की है। @bareillypolice
