मामूली विवाद मे 22 वर्षीय युवक की चाकू से घोप कर नृशन्स हत्या

 उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां गौरीबाजार क्षेत्र में सोमवार की रात एक युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई। युवक अपने बहन के बच्चों के लिए गांव में दूध लेने निकला था।


पुलिस ने एक महिला समेत तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।


गौरीबाजार के बखरा खास की रहने वाली 22 साल की शुभम राव सोमवार की रात गांव में अपनी बहन के बच्चों के लिए रात करीब 8 बजे दूध लेने के लिए निकला था। एक गली में पहले से घात लगा कर बैठे कुछ लोगों ने उस पर चाकू व धारदार हथियार से हमला बोल दिया। शोर सुन कर पहुंचे परिवार के लोग लहूलुहान युवक को लेकर बीआडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस गांव में पहुंची। पुलिस ने गांव की एक महिला समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। इकलौते बेटे की मौत पर घर में कोहराम मच गया। इस वारदात के बाद गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है।

हमलावरों को मारने पर उतारू थी आक्रोशित भीड़





बखरा खास में युवक के हत्या के वारदात के बाद ग्रामीणों की भीड़ आक्रोशित हो गई। युवक के शरीर पर ताबतोड़ कई जगह चाकू मारा गया था। वारदात को अंजाम के बाद आरोपी घर में छिप गए थे। गांव में बढ़ते तनाव को देखते हुए पहले यूपी डायल पुलिस, फिर थाने की पुलिस पहुंची। किसी तरह से भीड़ के आक्रोश से बचाते हुए पुलिस ने आरोपी महिला समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर थाने पहुंची। हत्या के वारदात के बाद गांव में काफी तनाव है। इसे देखते हुए गांव में पुलिस तैनात है।

पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था शुभम

शुभम दो बहनों चंदा व पूजा से छोटा था। दोनों बहनों का इकलौता भाई था। पढ़ाई के बाद पुलिस में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहा था। छठ में अपनी बड़ी बहन को उसके घर से अपने गांव लेकर पहुंचने के बाद उसके बच्चों के लिए दूध लेने के लिए निकला था। इसी बीच उसकी हत्या कर दी गई । युवक की हत्या के बाद गांव में अफरातफरी मच गई। इस मामले में एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि एक युवक की किसी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। वारदात को युवक के पट्टीदारों ने ही अंजाम दिया है। मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने